चौथे दिन 14 अभ्यार्थियों ने भरे नाम-निदेशन पत्र

मुरैना 26 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत गुरूवार 26 अक्टूबर को जिले में 14 अभ्यार्थियों ने अपने नाम–निदेशन पत्र जमा किये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 सबलगढ़ से श्री बैजनाथ सिंह कुशवाह ने कांग्रेस, श्री अशोक तिवारी ने कम्यूनिस्ट,कुंवर इंजीनियर श्री धीरज सिंह झुण्डपुरा ने भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी और श्री लाल सिंह राठौर ने समाजवादी पार्टी से नाम–निदेशन पत्र जमा किया। विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा से श्री पातीराम शाक्य ने जन अधिकार पार्टी से नाम–निदेशन पत्र जमा किया। विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली से श्री अजब सिंह कुशवाह ने कांग्रेस से नाम–निदेशन पत्र जमा किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06 मुरैना से श्री राजकुमार ने समता मूलक पार्टी, श्री मुरारी लाल मित्तल ने निर्दलीय, श्री दिनेश ने इंडियन नेशनल कांग्रेस और श्री रमेश ने आम आदमी पार्टी से नाम निदेशन पत्र जमा किये। विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी से श्री रविन्द्र सिंह कुशवाह ने राष्ट्रीय समानता दल से नाम–निदेशन पत्र जमा किया। विधानसभा क्षेत्र 08 अम्बाह से श्री देवेन्द्र ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री कमलेश जाटव ने भारतीय जनता पार्टी और श्री रामवरण सिंह ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निदेशन पत्र जमा किये।