कांग्रेस भाजपा से नाराज नेता थाम रहे आप और बसपा का दामन, सतना से यादवेंद्र बोल चुके हैं कि मजा चखाउंगा कमलनाथ को
कांग्रेस भाजपा से नाराज नेता थाम रहे आप और बसपा का दामन, सतना से यादवेंद्र बोल चुके हैं कि मजा चखाउंगा कमलनाथ को
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231015-WA0031-780x470.jpg)
भोपाल। कांग्रेस और भाजपा में वरिष्ठ नेताओं को टिकिट न देना पार्टी को महंगा पड सकता है। नाराजगी सिर चढकर बोल रही है और आलम यह है कि नाराज नेता अब बसपा और आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा मामला विंध्य और चंबल में देखने को मिल रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 136 और कांग्रेस ने 144 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। नामों के ऐलान के बाद से ही दोनों ही प्रमुख दलों में अंदरूनी संघर्ष जमकर छिड़ गया है। भाजपा में 7 से ज्यादा तो कांग्रेस में 6 से ज्यादा ऐसी सीटें हैं, जहां घोषित उम्मीदवारों का विरोध जमकर हो रहा है।
नाराज सीटों पर हो रहा जमकर प्रदर्शन
बता दें कि जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है, उन पर भी टिकट हासिल करने के लिए लॉबिंग से लेकर खुले प्रदर्शन भी हो रहे हैं। दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट देने के खिलाफ भी बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों में असंतोष सामने आया है। हाल यह है कि बीजेपी में जिन नेताओं को टिकट मिलने की संभावना है, उनकी खिलाफत करने स्थानीय कार्यकर्ता भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं। वहीं, कांग्रेस में जिनको टिकट मिल चुका है, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके लिए काम करने से इनकार कर दिया है।
इन सीटों पर विरोध की लहर
मउगंज, पंधाना , लहार , सीधी और सिंगरौली आदि सीटें ऐसी श्रेणी में आती हैं। यहां पर लगातार विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। रीति पाठक के बाद केदार शुक्ला भी नाराज बताए जा रहे हैं। मजेदार बात यह है कि आम आदमी पार्टी में जाने वालों की संख्या अच्छी खासी है। अभी तक लगभग 7 नाराज नेताओं ने आम आदमी को दामन थामा है।सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में कुछ और नाराज नेता दोनों दलों के आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं ।