कलश यात्रा निकालकर माटी और चावल का किया संग्रह
कलश यात्रा निकालकर माटी और चावल का किया संग्रह
मुरैना 20 सितम्बर 2023/आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत गांव में कलश यात्रा निकालकर चावल और मिट्टी संग्रहित की जा रही है।
नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक घर-घर पहुंचकर कलश में मिट्टी एकत्रित कर रहे हैं। यह एकत्रित मिट्टी राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में जाएगी, जहां पर एक अमृत वाटिका का निर्माण होगा।
यह कार्यक्रम ब्लॉक जौरा के ग्राम छैरा, बिलगांव, उरहेडी, जाफराबाद, बागचीनी, चौराहा सेटफरी, चेने का पुरा में आयोजित किया गया। जहां ग्रामीणजनों को पांच प्राण की शपथ दिलाई।वहीं वीर सैनिकों का सम्मान किया। कार्यक्रम आयोजन में विजय शर्मा, श्रीमती मिथिलेश भारत सिंह, परीक्षित शर्मा, दीपक शर्मा, रामविलास शर्मा मौजूद थे।