भाजपा की दूसरी सूची 15 सितंबर तक आ सकती है
भाजपा की दूसरी सूची 15 सितंबर तक आ सकती है
दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक संपन्न
भोपाल। कांग्रेस की कोई भी सूची अभी तक नहीं आयी जबकि दावे बहुत किए गए थे। इधर भाजपा ने एक कदम आगे बढते हुए दूसरी बैठक भी कर ली है और बताया जा रहा है कि इस माह की 15 तारीख तक उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी आ सकती है। इस मामले में भाजपा ने जबरदस्त तैयारी कर रखी है। चुनावी तैयारी और उम्मीदवारों के नाम को लेकर दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बड़ी बैठक हो चुकी है। मप्र से सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे।
दिल्ली में हुई इस बैठक के बारे में बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर गंभीर विचार मंथन हुआ। ऐसे में यह कहना उचित होगा कि भाजपा 13से 15 सितंबर को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। इस लिस्ट में बीजेपी हारी हुई 64 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं।
39 उम्मीदवार पहले ही घोषित हैं
भाजपा ने पहली बार विधानसभा चुनाव के तीन महीने पहले उम्मीदवार घोषित किए हैं। भाजपा ने 17 अगस्त को हारी हुई 39 सीटों के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इनमें सभी हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए थे। हालांकि, इनमें कई सीटों पर बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों का भारी विरोध हो रहा है।