सहायक उपकरण से दिव्यांगजनों के जीवन में होगा बदलाव
सहायक उपकरण से दिव्यांगजनों के जीवन में होगा बदलाव
केंद्रसरकार की पहल से प्रदेश को होगा लाभ
भोपाल। मप्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने प्रदेश के दिव्यांग और वरिष्ठजनों को एक विशेष तोहफा दिया है। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों के 8 हजार 277 दिव्यांग और वरिष्ठजन को 9 करोड़ 53 लाख 79 हजार रुपये की लागत के सहायक उपकरण देने के फैसला किया है। इस सहायक उपकरण मिलने से हितग्राहियों का जीवन आसान हो जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने किया चयन
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने एडिप (स्कीम ऑफ असिस्टेंस टू डिसेबल्ड पर्सन फॉर परचेज/ फिटिंग ऑफ एडस एण्ड एपलॉइनसेस) और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत देश के चयनित 74 जिलों में मध्य प्रदेश के 19 जिलों का चयन किया है। इन जिलों में 17 सितम्बर को उपकरण वितरण शिविर लगेंगे।