खड़गे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लियें खादी ग्रामोद्योग उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कोटा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को एफ आर सौंपी,
खड़गे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लियें खादी ग्रामोद्योग उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कोटा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को एफ आर सौंपी,
खड़गे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लियें खादी ग्रामोद्योग उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कोटा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को एफ आर सौंपी,
कोटा 7 सितंबर , भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस के
के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के खिलाफ , ग़ोरी, ग़जनी, औरंगज़ेब तेरा बाप जैसा घृणास्पद, नफ़रत भड़काने वाला बयान देने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आलोचना करते हुए , उनके विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर कठोर सज़ा, दिलवाने के लियें कोटा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को शिकायत सौंपी,
वरिष्ठ कोंग्रेसी पंकज मेहता ने अपनी जो रिपोर्ट पेश की वोह इस तरह से है,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय
कोटा नगर कोटा, राजस्थान
विषय,, गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री के विरुद्ध फौजदारी मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही करने के क्रम में,
मान्यवर,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि दिनांक 6 सितम्बर 2023 को बाड़मेर में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत साहब ने , भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे साहब के लिये घोर अपमानकारी , मांन मर्दन करने, वाला बयान दिया है, गजेंद्र सिंह शेखावत जी ने कोंग्रेस कार्यकर्ताओं को भड़काने, उकसाने, भड़काकर झगड़ा करवाने, कार्यकर्ताओ को उकसाकर भड़काने , नफरत फैलाने, के उद्देश्य से पूर्व नियोजित षड्यन्त्र के तहत , मलिकार्जुन खड़गे के बाप, गोरी, गज़नी, खिलजी , औरंगज़ेब को बताते हुए, नफरत, षड्यन्त्र, दंगे, बलवे के लियें, भड़काकर, उकसाने, हिंसा भड़काने, माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र रचा है, जो भारतीय आपराधिक क़ानून में कठोर दण्डनीय अपराध है,
श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत का उक्त बयान मीडिया में भी प्रकाशित हुआ है, जो कोटा से प्रकाशित दैनिक भास्कर के पृष्ठ 8 पर, शेखावत खरगे के लियें बोले, सनातन धर्म को हराने,,तेरे बाप, खिलजी, गज़नी , आये थे के शीर्षक से भी प्रकाशित हुई है, जो मेने मेरे रामपुरा कोटा स्थित निवास पर पढ़ी है,
अतः श्रीमान की सेवा में प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन है कि उक्त मामले में कोटा रामपुरा कोतवाली को मुक़दमा दर्ज कर, श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के विरुद्ध तत्काल मुक़दमा दर्ज कठोर कार्यवाही के निर्देश जारी कर उक्त आपराधिक कृत्य की उन्हें सज़ा दिलवाएं, धन्यवाद