शासकीय कार्य में लापरवाही पाये जाने पर ग्राम पंचायत दोहरेटा की सचिव निलंबित
शासकीय कार्य में लापरवाही पाये जाने पर ग्राम पंचायत दोहरेटा की सचिव निलंबित
मुरैना 04 सितम्बर 2023/एक सितम्बर को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम दोहरेटा का भ्रमण किया था। भ्रमण के दौरान पंचायत सचिव श्रीमती मिलन भदौरिया अनुपस्थित पाई गई। कलेक्टर ने ग्रामीणों से सचिव का अनुपस्थित होने का कारण पूछा, तो ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव बिना सूचना के अनुपस्थित रहतीं है। अनुपस्थिति के कारण विकास कार्य, हितग्राही मूलक योजनायें ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं हो पा रहीं है। इसके अलावा कलेक्टर ने पाया कि सीएम हेल्पलाइन लगातार बढ़ती जा रही है, सचिव के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने शासकीय कार्य में लापरवाही पाये जाने परप्रथम दृष्या पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्रीमती भदौरिया का मुख्यालय जनपद पंचायत पोरसा रहेगा।