आगामी विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व

आगामी विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व

मुरैना 04 सितम्बर 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। दायित्वों में पुलिस अधीक्षक से लेकर अधीनस्थ समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी है।

सेक्टर ऑफीसर के नोडल उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। सहायक के रूप में समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, निर्वाचन पर्यवेक्षक, सहायक ग्रेड-3 निर्वाचन कार्यालय को नियुक्त किया है। ये विधानसभावार सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति, रिटर्निंग ऑफीसर, सेक्टर अधिकारियों को मोबाइल नंबर, कम्यूनिकेशन प्लान, दृष्टिवाधित, नेत्रहीन व्यक्तियों के लिये ब्रेल सुविधा, नाम-निर्देशन प्राप्त करने के आदि की व्यवस्थायें सौंपी गई है।

पोस्टल वैलेट पेपर के लिये नोडल जिला शिक्षा अधिकारी हांेगे। सहायक के रूप में ई हाउसिंग बोर्ड, व्याख्याता शासकीय उ.मा.विद्यालय नंबर 2 रहेंगे। मतदान कर्मियों के लिये डाक मतपत्र, प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभावार पोस्टल वैलेट, ड्राइवर, कंडेक्टर, डाक विभाग से समन्वय कर सेवानियोजकों एवं मतदान कर्मियों के लिये मतपत्र तैयार कराना, अधीन बंधी मतदाताओं की सूची जेल अधीक्षक से प्राप्त करना, मतदान की प्रक्रिया, वीडियो ग्राफी, पीडब्ल्यूडी इलेक्टर्स, मोबाइल दलों का गठन आदि व्यवस्थायें सौंपी गई है।

ईटीपीव्हीएस सर्विस वोटर के नोडल डीईओ एनआईसी होंगे। सहायक के रूप में रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक प्रबंधक ई-गर्वेनेंस होंगे। ये समस्त आरओ के माध्यम से पोस्टल वैलेट तैयार कर अपलोड करायेंगे। मतदान केन्द्रों पर ईटीपीव्हीएस से प्राप्त मतों की गणना, वार कोड स्केनर फायनल होने के 24 घंटे के भीतर कराना रहेगा। मतपत्र के लिये जिला कोषालय अधिकारी नोडल रहेंगे। सहायक के रूप में लेखाधिकारी एवं कोषालय का स्टाफ रहेगा। ईव्हीएम के लिये मतपत्र, डाक मतपत्र, रिटर्निंग अधिकारी से प्रिन्टेट प्रारूप 7ए फार्म प्राप्त करना, सभी मतपत्र सुरक्षित अभिरक्षा में रखना, अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सौंपी गई है।

मतदान केन्द्र के लिये जिला पंचायत के सीईओ नोडल रहेंगे। सहायक के रूप में नगर निगम कमिश्नर, रिटर्निंग ऑफीसर, डीपीसी, महाप्रबंधक एमपीईबी, समस्त सीएमओ रहेंगे।ये मतदान केन्द्रों पर सूची के अनुसार एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करना, मतदान केन्द्र पर भवन, फर्नीचर, विद्युत, पेयजल, शौचालय, भोजन आदि की व्यवस्था सौंपी गई है।

सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के लिये जिला पंचायत के सीईओ नोडल होंगे। सहायक के रूप में समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, एमपीईबी, एसडीओपी एएण्डएम, पॉलीटेक्निक के प्राचार्य, तहसीलदार का समस्त स्टाफ रहेगा। सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के समयवीडियो, फोटोग्राफी, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, प्रेक्षक, स्ट्रांग रूम खोलना व बंद करना, मतदान दलों के नंबर, मतदान दलों को बैठने हेतु सीट एवं टेबल नंबर, काउंटर सहित आदि जिम्मेदारी सौंपी है।

पीठासीन की डायरी का कम्प्यूटीकरण करने के लिये जिला प्रबंधक ई-गर्वेनंेस नोडल होंगें। सहायक के रूप में प्रबंधक ई-गर्वेनेंस रहेगें। सभी विधानसभावार मतदान केन्द्रों के पीठासीन की डायरी के कम्प्यूटीकरण करना रहेगा।

कम्प्यूटीकरण, रेण्डमाइजेशन के लिये जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नोडल रहेंगे। सहायक के रूप में ई-गर्वेनेंस का स्टाफ रहेगा। समस्त प्रकार के कम्प्यूटीकरण का कार्य सॉफ्टवेयर में एन्ट्री, दल गठन, रेण्डमाइजेशन, मतगणना, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, नेट, राउडवार गणना पत्रक, डीईओ बेवसाइट पर भी अपलोड करना रहेगा।

मतगणना व्यवस्था के लिये नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ, सहायक के रूप में समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, आयुक्त नगर निगम, एमपीईबी, डीआईओ, लोक निर्माण, जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंस, ईएण्डएम एवं जनसम्पर्क रहेगा। ये मतगणना के समय मतदान दलों का निर्वाचन कर्मी के नोडल अधिकारी से गठन करना, विधानसभा वार कम्प्यूटर, नेट, प्रिन्टर की व्यवस्था करना, ईव्हीएम का टेबलों पर राउण्डवार मूवमेन्ट प्लान, गणना कर्मचारियों को परिचय पत्र, ईव्हीएम लाने के लिये कर्मचारियों को तैनात, वीडियो फोटो, मीडिया कर्मियों के लिये मीडिया सेन्टर की स्थापना, टीव्ही, लैडलाइन आदि की व्यवस्था सौंपी है।

शिकायत वोटर हेल्पलाइन 1950 की नोडल डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन को नियुक्त किया है। सहायक के रूप में डीपीओ महिला बाल विकास, रिटर्निंग ऑफीसर, खनिज विभाग, लोकसेवा गारंटी होंगे। हेल्पलाइन नंबर 1950 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को 24 घंटे के अंदर निराकरण करना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button