बाहरी दलों से आए लोग काम नहीं करने देते- रघुवंशी

d

भोपाल । कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने गुरुवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शिवपुरी में अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस फैसले के लिए उन्होंने दूसरे राजनीतिक दलों से भाजपा में शामिल हुए नेताओं के साथ ही पार्टी आलाकमान को भी जिम्मेदार ठहराया है।
रघुवंशी ने कहा, ‘ग्वालियर-चंबल में मेरे जैसे कई कार्यकर्ता हैं, जिनकी उपेक्षा नए भाजपाई कर रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व आंखों पर पट्टी बांधकर हमारी तकलीफों को नजरअंदाज करता रहा।’ सूत्रों का कहना है कि रघुवंशी कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘जनता से सलाह लेने के बाद आगे की रणनीति तय करूंगा।’
रघुवंशी के इस्तीफे के बाद चंबल-शिवपुरी में राजनीति अचानक गरमा गई है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाले रघुवंशी ने तब ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी के चलते कांग्रेस छोड़ी थी। अब भाजपा छोड़ने की वजह भी यही सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button