9 प्रेक्षकों से इन नंबरों पर करंे संपर्क सर्किट हाउसों में रूकें है प्रेक्षक
मुरैना 30 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग ने जिले के लिये 9 प्रेक्षक नियुक्त किये है। इन प्रेक्षकों के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने मोबाइल नंबर की सिम एवं सर्किट हाउसों में रूकने की व्यवस्था की है,जो भी व्यक्ति प्रेक्षकों से मिलने, अपनी बात रखने के लिये उनके संपर्क कर सकते है।
जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिये पुलिस प्रेक्षक श्री के. जयरमन नियुक्त किये है। ये प्रेक्षक समर हाउस मुरैना में ठहरे हुये है, इनका मोबाइल नंबर 7049160866 है।
03 सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री सुजान सिंह नियुक्त किये है। ये प्रेक्षक रेस्ट हाउस सबलगढ़ में ठहरे हुये है, इनका मोबाइल नंबर 8982784039 है।
04 जौरा विधानसभा क्षेत्र के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री रवि प्रकाश एएसपीएस नियुक्त किये है। ये प्रेक्षक रेस्ट हाउस जौरा में ठहरे हुये है, इनका मोबाइल नंबर 6267438746 है।
05सुमावली विधानसभा क्षेत्र के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री यशवंत वी. गुरूकर नियुक्त किये है। ये प्रेक्षक रेस्ट हाउस मुरैना के कक्ष क्रमांक 4 में ठहरे हुये है, इनका मोबाइल नंबर 6267225441है।
06मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री विवेक यादव नियुक्त किये है। ये प्रेक्षक रेस्ट हाउस मुरैना के कक्ष क्रमांक 2 में ठहरे हुये है, इनका मोबाइल नंबर 7224022709 है।
07दिमनी विधानसभा क्षेत्र के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह दुरसावत नियुक्त किये है। ये प्रेक्षक रेस्ट हाउस मुरैना के कक्ष क्रमांक 3 में ठहरे हुये है, इनका मोबाइल नंबर 8982146258 है।
08अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री कर्मेन्द्र सिंह नियुक्त किये है। ये प्रेक्षक रेस्ट हाउस अम्बाह में ठहरे हुये है, इनका मोबाइल नंबर 8602151924 है।
इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 03 सबलगढ़, 04 जौरा और 05 सुमावली के लिये श्री आलोक शर्मा होंगे। देवरी रेस्ट हाउस के भूतल कक्ष में ठहरे हुये है, इनका मोबाइल नंबर 9399838698 है।
06 मुरैना, 07 दिमनी और 08 अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के लिये व्यय प्रेक्षक श्री विजय कुमार मंगला होंगे। ये देवरी सर्किट हाउस के प्रथम तल कक्ष में ठहरे हुये है, इनका मोबाइल नंबर 6261975471 है।