*81 वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग (पुरुष) प्रतियोगिता*
उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ प्रयागराज के तत्वाधान में रेलमंडल झांसी खेल कूद संघ द्वारा आयोजित स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम ग्वालियर में खेली जा रही 81 वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग (पुरुष) प्रतियोगिता के पांचवें दिन नॉर्थ वेस्ट रेलवे जयपुर एवं साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के मध्य खेला गया मैच के पहले मिनट में जयपुर टीम को पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिसको रोहित द्वारा गोल में तब्दील कर 1-0 से बढ़त दिलाई इसके पश्चात पांचवें मिनट में रोहित द्वारा फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई मैच के 15 वे मिनट में बिलासपुर की टीम के खिलाड़ी मोहम्मद हुसैन द्वारा मैदानी गोल किया गया मैच के 21वे मिनट में जयपुर टीम के रोहित द्वारा मैदानी गोल किया गया मैच के 27 वे मिनट में बिलासपुर की टीम को पेनाल्टी कार्नर मिला जिसको हसन राजा द्वारा तब्दील किया गया इस तरह हाफ टाइम तक जयपुर की टीम 3- 2 से आगे रही हाफ टाइम के बाद 33वें मिनट में बिलासपुर की टीम को पेनाल्टी कार्नर मिला टीम के खिलाड़ी हसन राजा ने पेनल्टी कार्नर को गोल में परिवर्तन कर अपनी टीम को तीन-तीन से बराबरी कर दिया बिलासपुर की टीम को 35 वे मिनट में फिर से पेनल्टी कार्नर मिला हसन राजा द्वारा गोल कर अपनी टीम को 4-3 से आगे कर लिया इस तरह हसन राजा द्वारा मैच की हैट्रिक मारी गई मैच के 36 वे मिनट में जयपुर की टीम के कर्मवीर सिंह के द्वारा गोल कर टीम को चार-चार की बराबरी कर दी मैच के 43वे मिनट में बिलासपुर की टीम के हसन राजा द्वारा पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया 5-4 से आगे कर ली मैच के 52वे में मिनट में जयपुर के खिलाड़ी कर्मवीर सिंह द्वारा गोल कर टीम को टीम 5-5 से बराबरी कर लिया मैच के 53 वे मिनट में बिलासपुर की टीम के खिलाड़ी सैफ खान द्वारा गोल किया गया इस तरह टीम 6-5 से आगे हो गई मैच के 98 वे मिनट में जयपुर की टीम के कर्मवीर सिंह द्वारा गोल कर अपनी टीम का को 6-6 के बराबरी कर दी इस तरह यह मैच 6-6 की बराबरी पर खत्म हुआ
दूसरा मैच रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला एवं बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के मध्य खेला गया मैच के पहले मिनट में ही कपूरथला के खिलाड़ी परमजीत सिंह द्वारा मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे किया मैच के तीसरे मिनट में हीरा सिंह द्वारा दूसरा गोल किया गया मैच के 19वे मिनट में प्रदीप सिंह द्वारा तीसरा गोल किया गया मैच के 22वें मिनट में कपूरथला टीम को पेनाल्टी कार्नर मिला जिसमें गुरप्रीत सिंह ने गुरप्रीत सिंह ने गोल मैं तब्दील कर दिया मैच के 28 वे मिनट में परमजीत सिंह द्वारा मैदानी कॉल किया गया मैच के 35वे मिनट में दीपक द्वारा मैदानी कॉल किया गया इस तरह कपूरथला की टीम में बनारस लोगों मोटिव वर्कशॉप पर 6-0 से विजय हासिल की
तीसरा मैच इनट्रीगर्ल कोच फैक्ट्री चेन्नई एवं रेल प्रोडक्शन फोर्स भुवनेश्वर के मध्य खेला गया जिसमें इनट्रीगर्ल कोच कोच फैक्ट्री चेन्नई द्वारा 27-0 से विजय हासिल की
मैच के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्ड मधु यादव जी (वरिष्ठ खेलकूद अधिकारी) एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर टूर्नामेंट ऑब्जर्वर श्री सुबोध खंडकर श्री संजय गौतम राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं हसरत कुरेशी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी उपस्थित रहे
चौथा मैच नॉर्थ सेंटर रेलवे प्रयागराज एवं साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद के मध्य खेला गया सिकंदराबाद मैं मैच के चौथे मिनट में लवप्रीत सिंह द्वारा पहला गोल किया 15 वे और 48वे में मिनट में राजू पाल एवं संदीप द्वारा गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे किया मैच के 55वे मिनट में प्रयागराज की टीम के फराज खान द्वारा गोलकर अपनी टीम का स्कोर 3-1 किया मैच के 97वे मिनट में सिकंदराबाद की टीम के बलसागर हॉरर द्वारा टीम का को चौथा गोल किया इस तरह सिकंदराबाद टीम प्रयागराज से 4-1 गोल से जीत दर्ज की
मैचों के दौरान टूर्नामेंट निदेशक इंदरपाल सिंह, अम्पायर मैनेजर मनीष गौड़ व चयन समिति सदस्य अजिन्दर पाल सिंह, चंद्रपाल एवं चाला टैगोर व टेक्निकल ऑफीसर में सुनील कुमार, कुमेर सिंह, प्रभा गुप्ता, क्रिस्टी अलीना, विनम्र खांडेकर, हरमीक सिंह एवम निर्णायक भूमिका मैं अमित गुप्ता, विजय किशोर , महेंद्र कोरिया सी मुरूवेल द्वारा भूमिका निभाई गई