3 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा से भरी टै्रक्टर ट्रॉली जब्त

चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 309 किलो 510 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भागते हुए आरोपी को खेतो में तीन किलोमीटर तक दौड़ कर पीछा कर पकड़ा। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाष चन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं बद्री लाल राव के निर्देशन में अवैध अफीम डोडाचुरा परिवहन की रोकथाम हेतू व प्रभावी कार्रवाई करने शुक्रवार की रात को थानाधिकारी बेगूं चन्द्रशेखर मय जाप्ता एसआई हमेर लाल, हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्रीभान, सुरेन्द्र, विष्णु प्रसाद, रतन लाल के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान तारा पीपली की तरफ से ट्रेक्टर ट्रोली आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का ईशारा किया तो चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर खेतों में भागने लगा। पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर तक पिछा किया तब जाकर आरोपी को पकड़ा। तलाशी में ट्रोली के अन्दर 21 प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 309 किलो 510 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला। इस ओर मादक पदार्थ समेत ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त की गई। ट्रैक्टर चालक बस्सी, फतेहपुर निवासी रतन लाल भील पुत्र भंवर लाल को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर अवैध अफीम डोडाचुरा की खरीद एवं आपूर्ति के संबंध में अनुसंधान जारी है।

2 Comments

  1. naturally like your web site but you need to take a look at the spelling on several of your posts. Several of them are rife with spelling issues and I find it very troublesome to tell the reality then again I will certainly come again again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button