छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में 17 दुकानें जलकर खाक सार्ट सर्किट के कारण लगी आग से हुआ नुकशान
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में 17 दुकानें जलकर खाक सार्ट सर्किट के कारण लगी आग से हुआ नुकशान

भोपाल। बिजली के सार्ट सर्किट के चलते लगी आग से छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में 17 दुकानें जलकर खाक हो गई । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 7 बजे 1 दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, इसके बाद आग लगातार फैलती चली गई। स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां भी पहुंचीं। 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर विधायक सुनील उईके, एसडीएम नेहा सोनी, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी पहुंचे। जिनकी दुकाने जलीं वो पीड़ित दुकानदारों ने करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान होना बताया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जो दुकाने जली हैं वो दुकानें जूते-चप्पल और फल की थीं।