स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
मुरैना 14 नवम्बर 2023/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि 15 नवम्बर को सायं 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जायेगा। फिर कोई भी राजनैतिक दल आमसभा नहीं कर सकेगा। जो भी उल्लंघन करता है, फिर चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, वैधानिक कार्यवाही होगी। यह बात उन्होंने राजनैतिक दलों के साथ बैठक में स्टेडिंग कमेटी के दौरान कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, मान्यता राजनैतिक प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि मतदान के 48 घंटे पहले निर्वाचन आयोग के नियमों का पूरी तरह से पालन होना चाहिये। इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है। अभी तक चुनाव कार्य बहुत अच्छी तरह से हुये है, उम्मीद है, कि आप सभी का सहयोग मिलता रहेगा तो आगे भी जो समय बचा है, वह भी आसानी से हो जायेगा। जिले में अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, सभी लोग निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करेंगे।