रोशनी-2023 कार्यक्रम में आमजन को करेंगे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

जयपुर। आमजन को सेहतमंद रखने और बीमारियों से बचाने के लिए रविवार को जेएलएन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप आडिटोरियम में रोशनी 2023 सीजन—पांच कार्यक्रम की शुरुआत शाम चार बजे से होगी। बुधवार को जवाहरकला केंद्र में आचार्य अनुपम जोली, वर्तिका जैन, सपना जैन, मदन मोहन पालीवाल, संजीव वर्मा, चंद्र प्रकाश पारीक, निशा पारीक की मौजूदगी में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम हुआ। ढंड डायबिटीज एसोसिएशन जयपुर की ओर से होने वाले कार्यक्रम में पहली बार संत, महंत और विद्वान भी लोगों को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम निदेशक और आयोजक डॉ. सुनील ढंड ने बताया कि विभिन्न समाजसेवी संगठन भी अपनी भूमिका निभाएंगे। स्वस्थ भारत, अखंड भारत सेशन पर चर्चा होगी। 15,000 लोगों ने पोस्टर विमोचन कश्मीर से कन्याकुमारी तक, राजस्थान से अरुणाचल प्रदेश तक साथ ही विदेशों में किया है। युवाओं के साथ ही हर उम्र के लोगों को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापा और अन्य बीमारियों से बचाने पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम की मशाल दी फ्लेम आफ़ होप राजस्थान के विभिन्न जिलों से होती हुई 29 अक्टूबर को जयपुर पहुंचेगी। आयोजकों ने बताया, कि रोशनी से इस बार संत महात्मा और योगा एक्सपर्ट भी जुड़े हैं, जो अपने-अपने तरीके से लोगों को हेल्थ के प्रति अवेयर करेंगे. डॉक्टर सुनील ढंड ने कहा, हम प्रयास कर रहे हैं कि स्कूलों में दिन की शुरुआत योग से हो. साथ ही रोशनी 2023 में हम बांसुरी और सैक्सोफोन के आर्टिस्ट को बुला रहे हैं जो म्यूजिक के साथ अपनी बात रखेंगे, क्योंकि म्यूजिक भी एक तरीके का योग है. साथ ही साथ टैलेंट के रूप में डांसर स्टेज पर परफॉर्म करेंगे. ढंड डायबिटीज एसोसिएशन जयपुर द्वारा संचालित रौशनी कार्यक्रम स्वस्थ भारत अखण्ड भारत के रूप मे होगा। इस बार रोशनी कार्यक्रम में कुछ खास है जैसे कि म्यूजिकल स्वास्थ्य परिचर्चा, प्रकृति संस्कृती स्वास्थ्य और संस्कार पर डॉ सुनील ढंड, योगाचार्य महेंद्र सिंह और लाईफ कोच मधुलिका शर्मा परिचर्चा करेंगे। साथ ही बांसुरी वादक पलक जैन, ट्रम्पेट पर राहुल शाह, अपर्णा बाजपेई, सारे गामा पा से आसम अली, इण्डिया गोट टेलेंट शो के फाइनलिस्ट क्रेजी हूपर सर्जिकल स्ट्राईक पर जलवें दिखायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button