मतदाता जागरूकता के लिए रैम्प पर उतरीं शिक्षिकाएं
मुरैना 09 नवम्बर 2023/लोकतंत्र की यही पहचान शत-प्रतिशत करें मतदान, की अलग जागते हुए शिक्षकों ने गुरूवार को मतदाता जागरूकता के लिए अभिनव पहल करते हुए दीपोत्सव कार्यक्रम में रैंप पर चलकर मतदान करने की अपील की। श्री सुधीर आचार्य के संयोजन में आयोजित मतदाता जागरूकता रैम्प वॉक कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित शिक्षिकाओं ने लोकतंत्र के महत्व को दर्शाते हुए वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र के बनो बाराती, आपका वोट है आपकी ताकत लोकतंत्र की है यह लागत, लोकतंत्र का है आधार, वोट न हो कोई बेकार, मतदाता है देश की शान, उठो जागो करो मतदान, जो दे दारू मुर्गा और नोट, उसको ना देना कभी वोट जैसे नारों से जनजागरण किया।
मतदाता जागरूकता अभियान में डॉ. प्रगति शर्मा, संगीता तोमर, रानी शर्मा, शीतल चतुर्वेदी, प्रतीक्षा मंगल, पूजा तोमर, प्रियंका तोमर, वंदना तोमर, हेमा श्रीवास्तव, पिंकी तोमर, रिंकी तोमर, दिव्या जैन, राखी शर्मा, अंजू ओझा, शिवानी तोमर, निधि शर्मा, नूरी निशा, दिव्यांशी गुप्ता, रजनी शर्मा, रानू तोमर, वर्षा तोमर, मुस्कान अग्रवाल, भावना, माधुरी दीक्षित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थीं।