प्रचार रथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं का गांव-गांव कर रहे प्रचार
प्रचार रथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं का गांव-गांव कर रहे प्रचार
मुरैना 27 सितम्बर 2023/शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रचार रथ मुरैना जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर रहें है।
27सितम्बर बुधवार कोजौरा विकासखण्ड के ग्राम खांडौली, विण्डवा देवगढ, गुढा-चम्बल, सिहौरी, मोधना-जवाहर में प्रचार रथ शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहें है। इसी तरह कैलारस जनपद के ग्राम जण्डेरू, कन्हार, धोंधा,गहतौली, परसौटा, घाडौर में प्रचार रथ पहुंचा। अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चापक, भदावली, धोर्रा में प्रचार रथ पहुंचा।