पीएचई विभाग रूअर में पाइप लाइन दुरूस्त करायें – कलेक्टर
पीएचई विभाग रूअर में पाइप लाइन दुरूस्त करायें - कलेक्टर
मुरैना 18 सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बाथम को निर्देश दिये कि मेरे द्वारा विगत दिवस रूअर मैनाबसई गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज की, कि पाइप लाइन टूटी-फूटी है, विद्युत अल्प समय के लिये आती है। जब तक टंकी पूरी तरह से नहीं भर पाती है, जितना भी आता है, वह पाइप लाइन टूटी-फूटी होने से घर-घर तक पानी नहीं पहुंच पाता है। पीएचई विभाग तत्काल पेयजल का प्रबंध करें, ग्रामीणों को पानी मिलना चाहिये।