जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों से 79 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

मुरैना 03 नवम्बर 2023/विधानसभा चुनाव के अंतर्गत गुरूवार को समय-सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। नाम वापसी के बाद अब जिले की 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 79 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सर्वाधिक 18 उम्मीदवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुरैना से तथा सबसे कम विधानसभा क्षेत्र सुमावली8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि जौरा विधानसभा क्षेत्र में 15,दिमनी में 14, अम्बाह में 13 औरसबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।नाम वापसी की समय-सीमा खत्म होने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है।

        जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ से 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के अशोक तिवारीको हथोड़ा, हंसिया, सितारा, इंडियन नेशनल कॉग्रेंस के बैजनाथ कुशवाह को हाथ,भारतीय जनता पार्टी की श्रीमति सरला विजेन्द्र रावत को कमल, बहुजन समाज पार्टी के सोनी धाकड़ को हाथी, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के अब्दुल गफ्फार साह को चारपाई, भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के कुंवर इंजीनियर धीरसिंह झुण्डपुरा को बाल्टी, समाजवादी पार्टी के लालसिंह राठौर को सायकिल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के श्यामवीर यादव उर्फ श्याम भइया कोे केतली, निर्दलीय के नरेश श्रीवास को बैटरी टॉर्च, निर्दलीय के रवेन्द्र श्रीवास्तव को ब्लैक बोर्ड, निर्दलीय के हेमराज केवट को डीजल पंप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं।

        विधानसभा क्षेत्र 04जौरा से 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमेंइंडियन नेशनल कॉग्रेंस के पंकज उपाध्याय को हाथ, आम आदमी पार्टी के फौजी भगवती धाकड़ रजौधा को झाडू, भारतीय जनता पार्टी के सूवेदार सिंह सिकरवार रजौधा को कमल, बहुजन समाजपार्टी के सोनेराम कुशवाह को हाथी, परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के अनिल धाकड़ आसलपुर को सीटी, भारतीय मजदूर जनता पार्टी के अर्जुन सिंह सिकरवार (रंछोर पुरा) को गन्ना किसान, जन अधिकार पार्टी के पातीराम बघौराखुर्द को गैस सिलेण्डर, आजाद समाजपार्टी (कांशीराम) के भरतलाल उमरैया उर्फ संदीप एडवोकेट को केतली, समाजवादी पार्टी के मनीराम धाकड़ को सायकिल, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक की रीना कुशवाह को शेर, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के सत्तार स्या को पेंसिल शार्पनर, निर्दलीय के आलोक शर्मा को कारपेट, निर्दलीय के अंकुश उपाध्याय को एयर कंडीशनर, निर्दलीय के जितेन्द्र सिंह धाकड़ को अलमारी और निर्दलीय के रामकुमार जाटव (सोलंकी) को सेव चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं।

        विधानसभा क्षेत्र 05सुमावली से 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमेंइंडियन नेशनल कॉग्रेंस के अजब सिंह कुशवाह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के ऐदल सिंह कंषाना को कमल, बहुजन समाज पार्टी के कुलदीप सिंह सिकरवार को हाथी, आजादी समाज पार्टी (कांशीराम) की श्रीमती ममता कुशवाह को केतली, निर्दलीय के सियाराम को एयर कंडीशनर, निर्दलीय के सुशील कुमार कुशवाह को अलमारी, निर्दलीय के होतम सिंह परमार को मटर और निर्दलीय के श्रीनिवास को सेव चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं।

        विधानसभा क्षेत्र 06मुरैना से 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमेंइंडियन नेशनल कॉग्रेंस के दिनेश गुर्जर को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह कंषाना को कमल, आम आदमी पार्टी के रमेश उपाध्याय को झाडू, बहुजन समाज पार्टी के राकेश रूस्तम सिंह को हाथी, जन अधिकार पार्टी की चित्रलेखा कुशवाह को गैस सिलेण्डर, परिवर्तन समाजपार्टी के भागीरथ सिंह राठौर को ऑटो रिक्शा, समाजवादी पार्टी के राकेश कुशवाह तालपुरा वाले को सायकिल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के शशी कुमार पचोरी (जाटव) को केतली, निर्दलीय के अनूप सिकरवार को चक्की, निर्दलीय के जितेन्द्र को बेबी वॉकर, निर्दलीय के भारत सिंह को गैस चूल्हा, निर्दलीय के मनोज को फूलगोभी, निर्दलीय के डॉक्टर मुरारी लाल मित्तल को बैटरी टॉर्च, निर्दलीय के राकेश को अलमारी, निर्दलीय के राजेन्द्र अग्रवाल को एयर कंडीशनर, निर्दलीय के रामसुंदर को बाल्टी, निर्दलीय के सागर पाठक को जंजीर और निर्दलीय के सुनील सिंह को सेबचुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं।

–2

2

        विधानसभा क्षेत्र 07दिमनी से 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमेंभारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र सिंह तोमर को कमल, बहुजन समाज पार्टी के बलवीर सिंह डंडोतिया को हाथी, इंडियन नेशनल कॉग्रेंस के रविन्द्र सिंह तोमर भिड़ौसा को हाथ, आम आदमी पार्टी के सुरेन्द्र सिंह तोमर को झाडू, जन अधिकार पार्टी के दीपक कुशवाह को गैस सिलेण्डर, समाजवादी पार्टी के महेश अग्रवाल मामा को सायकिल, राष्ट्रीय समानता दल के रविन्द्र सिंह कुशवा को एयर कंडीशनर, बहुजन मुक्त पार्टी के राजेश कुशवाह (गौतम) घुरघान वाले को चारपाई, निर्दलीय के धीरेन्द्र शर्मा को सेव, निर्दलीय के विजेन्द्र सिंह को चक्की, निर्दलीय के राजवीर सिंह को फूलगोभी, निर्दलीय के रामकुमार दद्दा को बैटरी टॉर्च, निर्दलीय के शकील मोहम्मद को ब्लैक बोर्ड और निर्दलीय के सौरभ शर्मा को रोड़ रोलर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं।

        विधानसभा क्षेत्र 08अम्बाहसे 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमेंभारतीय जनता पार्टी के कमलेश जाटव को कमल, इंडियन नेशनल कॉग्रेंस के देवेन्द्र रामनारायण सखवार को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के रामवरण सखवार को हाथी, समाजवादी पार्टी अनीता चौधरी को साइकिल, समता समाधान पार्टी के धर्मेन्द्र सिंह जाटव को बिजली का खंभा, भारतीय मजदूर जनता पार्टी के धीर सिंह को गन्ना किसान, समतामूलक समाज पार्टी के सुरेन्द्र सिंह सखवार को बल्ला, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सोमेश आजाद सखवार को केतली, निर्दलीय के अहिबरन सिंह सखवार को अलमारी, निर्दलीय के धर्मेन्द्र गौर को लैटंर बाक्स, निर्दलीय के मुनेष को बांसुरी, निर्दलीय के विकास किरार को सेब और निर्दलीय के विनोद कुमार को फ्राइंग पैन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button