जवाहर नवोदय विद्यालय में अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक का आयोजन

धौलपुर। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को सुबह 10.30 बजे मैस भोजनालय में अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक का आयोजन प्राचार्य हरीश कुमार खण्डवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम के आरम्भ में प्राचार्य हरीश कुमार खण्डवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई का उद्देश्य लेकर चलना चाहिए कि भविष्य में हमें क्या बनना है, तभी हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक का सपना होता है कि उनका शिष्य उच्च पद पर आसीन होकर अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। शिक्षक का कार्य प्रत्येक विद्यार्थी को अच्छा इंसान बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होती है। उन्होंने कहा कि हम बुरे रास्तों पर चलकर अपना भविष्य को खराब नहीं करना चाहियें। हमें अपनी सदैव सोच सकारात्मक रखनी चाहिये। मन में कभी भी नकारात्मक सोच नहीं आने देनी चाहिये क्योंकि इससे हमारा जीवन बर्बाद हो सकता है। विधार्थियों को पढ़ाई के अलावा हर क्षेत्र में भाग लेना चाहिये।

कार्यक्रम में प्राचार्य हरीश कुमार खण्डवाल ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर में शिक्षा लेकर विद्यार्थी डॉक्टर, वैज्ञानिक, इंजीनियर एवं प्रशासनिक अधिकारी बनकर अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम देश रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय देश में श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान हैं. यहां पर गरीब विधार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा, भोजन एवं अन्य सुविधाओं के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाती है। नवोदय के विधार्थियों ने देश में ही नहीं विदेशों में भी नाम रोशन किया है। यहां विधार्थियों को स्वच्छ वातावरण एवं संस्कार दिये जाते हैं, जिनको ग्रहण कर वे अपना जीवन सफल बनाते हैं। बच्चों को एक बेहतर व्यक्ति बनाने और उसके सुनहरे भविष्य बनाने में एक शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शीतकालीन अवकाश पर जब वापस विद्यालय आएंगे तो वह अपने साथ कीमती घड़ी मोबाइल एवं अन्य उपकरण लेकर न आएं। ऐसे उपकरणों पर विद्यालय में पूर्ण प्रतिबंधित हैं। कार्यक्रम में उप प्राचार्य भवानी सिंह ने बैठक में भाग लेने आये सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि हम खुलकर तभी जी सकते है जब हम अपने कर्तव्यों को पूरा कर लें एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लें। आज का काम आज ही हमें करना होगा। यदि हम कल पर टालेंगे तो हम अपने लक्ष्य को कभी भी प्राप्त नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले पढ़ाई के संसाधन कम थे, लेकिन आज के समय में इलेक्ट्रोनिक गेजेट्सों के माध्यम से पढ़ाई करना सरल हो गया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में कमजोर विद्यार्थियों को बचपन से ही अंग्रेजी समाचार पत्र एवं मैग्जीन को प्रतिदिन पढ़ना चाहिये, इससे हमारा अंग्रेजी का बेस मजबूत होता है। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी। बैठक में बॉडी, राजाखेडा, सैंपऊ, बसेडी एवं धौलपुर से तीन-तीन सदस्य बनाये गये जिनमें दो पुरुष एवं एक महिल सदस्य के रूप में शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार शर्मा एवं  गीता रानी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अभिभावक शिक्षक परिषद के प्रभारी अंजनी कुमार गुप्ता, मनोज निर्वाण, कमलेश कुमार, शगुफ्ता आफरीन, बी. एस. त्यागी, गजेन्द्र सिंह गौर, हनुमान प्रसाद, कालूराम मीना, एम. आर. कटारा, दीप्ति यादव, दिनेशचंद बैरवा, राधेश्याम मीना, राजकुमार पाराशर, तमन्ना रजक, आकाश गुप्ता, संजय शर्मा, गीता राठौड़ा, सुनीता रौतेला, मनोज भारती, जितेन्द्रकांत सक्सेना, विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button