जयपुर एवं सीकर संभाग के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

जयपुर, 7 अक्टूबर। शनिवार को शासन सचिवालय में जयपुर एवं सीकर संभाग के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की आगामी विधानसभा चूनाव पूर्व समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव गृह श्री आनन्द कुमार ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समन्वय के साथ मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण करें तथा संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों से सीधा संवाद स्थापित करें। ताकि आम मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व संसाधन उपलब्ध रहेंगे, इनका समुचित उपयोग किया जाए। श्री आनन्द कुमार ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी प्रभावी तरीके से की जाए। उन्होंने अवैध शराब की जब्ती, लाईसेंसधारी शस्त्रों के जमा करने एवं नगदी के आवागमन को रोकने के लिए चुनाव आयोग एवं निर्धारित कानून के दायरे में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाने के लिए कानून-व्यवस्था बेहतर रखी जाए तथा आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित की जाए। साथ ही, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
     पुलिस महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी चौकस होकर चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां करते हुए निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर चुनाव स्वतंत्र व शांतिपूर्ण रूप से हो, इसके लिए आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैद्य गतिविधियों की रोकथाम के लिए लाइसेंसधारी शस्त्रों को जमा करने, चैकपोस्टों के माध्यम से निगरानी रखने एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद करने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिये।
इससे पहले अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था श्री आनंद श्रीवास्तव ने जिलेवार तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियों के साथ निगरानी तंत्र व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।
बैठक में संभागीय आयुक्त जयपुर डॉ. आरूषी अजेय मलिक, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री दिनेश एम एन,जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री बीजू जॉर्ज जोसफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा सीकर एवं जयपुर संभाग के प्रशासन और पुलिस अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button