केंब्रिरजियन्स ने उकेरे धार्मिक व ऐतिहासिक रंग
जयपुर। के्ब्रिरज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल मानसरोवर, जयपुर का वार्षिकोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ बिड़ला ऑडोटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिसकी थीम एक दन्त गणेश नन्हें के्ब्रिरजियन्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी को धार्मिक वातावरण से परिपूर्ण कर दिया। नन्हें बच्चों की प्रस्तुति देख सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खूब दाद दी। इसी क्रम में मेवाड़ शेर एक महान योद्धा की गाथा में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने शूरवीर महाराणा प्रताप के जीवन की वीर गाथा को अपने जीवंत अभिनय से सजाया, वहीं नृत्य की धमाचौकड़ी मचाई जिससे दर्शकों से खूब वाही-वाही लूटी। इन बाल कलाकारों के असाधारण व ऐतिहासिक प्रदर्शन को देखकर पूरा सभागार वन्समोर से गुंजायमान हो गया।
विद्यालय की मेंटर लता रावत ने सभी नौनिहालों के हुनर की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रारंभ में लता रावत ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ हुआ।
विदित रहे यह एक ऐसी धार्मिक और ऐतिहासिक अविस्मरणीय शाम रही जिसमें बच्चों का सामूहिक प्रयास, समर्पण, आशा, जोश और उत्साह की झलक दिखाई दे रही थी। अन्त में मेंटर लता रावत ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम स्कूल के चेयरपर्सन कैप्टन आर.एस.रावत तथा मेंटर लता रावत की उपस्थिति ने गौरवान्वित कर दिया।