विधानसभा निर्वाचन के लिये कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व
विधानसभा निर्वाचन के लिये कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व
मुरैना 05 सितम्बर 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
कंट्रॉल रूम के लिये नोडल अधिकारी लोकसेवा प्रबंधन को नियुक्त किया है। सहायक के रूप में ई-गर्वेनेंस होंगे। ये अधिकारी डीसीआर की जिला निर्वाचन द्वारा नियत स्थल पर स्थापना, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना, महत्वपूर्ण फोन नंबर प्रदाय करना, कम्यूनिकेशन कंट्रॉल रूम, मीडिया मॉनीटरिंग, बेवकास्टिंग कंट्रॉल रूम का कार्य सौंपा है।
निर्वाचन व्यय लेखा के लिये नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन होंगी। सहायक के रूप में जिला कोषालय, लेखाधिकारी होंगे। निर्वाचन व्यय रिटर्निंग ऑफीसर के संपर्क में रहकर फ्लांइ स्कॉड, स्टेटिक सर्विलेंस टीम, वीडियो, अकाउंट टीम, मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी, टीम का गठन, इनकम टेक्स, बैंक, एक्ससाइज, निर्वाचन व्यय, डे-टू-डे रजिस्टर, अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा, पेडन्यूज से संबंधित जांच के लिये टीव्ही, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, जांच, समाचार पत्रों की जांच की व्यवस्था, निर्वाचन व्यय, सभाओं, जुलूस, रैलियों की सीडी आदि की जिम्मेदारी सौंपी है।
वीडियो ग्राफी, बेवकास्टिंग, जीपीएस के नोडल उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। सहायक के रूप में जिला प्रबंधक लोकसेवा गारंटी, निर्वाचन पर्यवेक्षक, सहायक ग्रेड-3 निर्वाचन कार्यालय होंगे। ये विधानसभा क्षेत्र वार रिटर्निंग अधिकारियों की टीमों को वीडियो ग्राफर उपलब्ध कराना, एफएसटी, एसएसटी, व्हीव्हीएसटी, स्ट्रांग रूम, कमीशनिंग, मतगणना कक्षांे की वीडियो ग्राफी आदि की व्यवस्थायें सौंपी गई है।
विद्युत व्यवस्था के लिये नोडल अधिकारी महाप्रबंधक एमपीईबी होंगे। सहायक के रूप में उपमहाप्रबंधक मुरैना होंगे। ये अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्बाध विद्युत व्यवस्था, मतगणना, सामग्री वितरण और प्राप्ति के समय, प्रेक्षकों के आवासों में विद्युत व्यवस्था बनाये रखने में कार्य करेंगे।
भोजन, स्वल्पहार, पेयजल के लिये जिला आपूर्ति नियंत्रक नोडल अधिकारी होंगे। सहायक के रूप में समस्त जेएसओ रहेंगे। जिला पंचायत के सीईओ के मार्गदर्शन में जनपद सीईओ के सहयोग से मतदान दलों को भोजन, नगरीय क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम, सीएमओ के सहयोग भोजन व्यवस्था करेंगे। चिकित्सा संबंधी व्यवस्था के नोडल सीएमएचओ होंगे। सहयोग के लिये सिविल सर्जन, समस्त बीएमओ रहेंगे। मतदान दलों को फर्स्ट एण्ड बॉक्स, दवाईयों पैकेट, सेक्टर ऑफीसर के साथ पैरा मेडीकल स्टाफ, मतगणना चिकित्सक कक्ष बनाया जाये, कि जिम्मेदारी सौंपी है।
टेलीफोन, इंटरनेट व्यवस्था के लिये महाप्रबंधक बीएसएनएल नोडल अधिकारी होंगे। सहयोग के लिये एसडीओ बीएसएनएल होंगे। ये अधिकारी निर्वाचन के दौरान टेलीफोन, इंटरनेट, प्रेक्षकों के आवास पर, मतगणना स्थल, कंट्रॉल, जिला निर्वाचन कार्यालय पर टेलीफोन, इंटरनेट की व्यवस्था निर्वाध करायेंगे।
प्रेक्षक व्यवस्था के लिये जिला आवकारी अधिकारी नोडल होंगे। सहायक के रूप में सहायक आवकारी अधिकारी, ई पीडब्ल्यूडी, एसडीओ ईएण्डएम, जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंस होंगे। ये अधिकारी प्रेक्षक कक्ष में कम्प्यूटर, सहायक, नेट, मोबाइल, फोन, लायजनिंग अधिकारी, मैप सेक्टर, मतदान केन्द्र आदि फोल्डर उपलब्ध करायेंगे।
कम्यूनिकेशन प्लान के लिये खनिज अधिकारी नोडल होंगे। सहायक के रूप में कृषि, परियोजना अधिकारी, जिला प्रबंधक, ई-गर्वेनेंस होंगे। ये अधिकारी जिला स्तरीय कम्यूनिकेशन टीम बनायेंगे। एआरओ जिला स्तरीय कम्यूनिकेशन का गठन भी करेंगे एवं अन्य चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं को देखंेगे।
मीडिया एमसीएमसी के लिये संयुक्त संचालक नोडल अधिकारी होंगे। सहायक के रूप में जनसम्पर्क स्टाफ रहेंगे। ये अधिकारी मीडिया सर्टिफिकेशन, निर्वाचन संबंधी समाचार पत्रों का प्रकाशन, विज्ञापन, टीव्ही, रेडियो, ऑडिया-वीडियो, डिस्प्ले, सिनेमा हॉल, बेवसाइट, सोशल मीडिया, ई-पेपर, जिला स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी का गठन, पेडन्यूज, प्रतिदिन प्रेसनोट, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेक्षक को प्रतिदिन पेपर कटिंग, मीडिया कर्मियों को पास, मतगणना स्थल पर मीडिया की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।