रोटरी क्लब चम्बल ने किया शिक्षकों का सम्मान
रोटरी क्लब चम्बल ने किया शिक्षकों का सम्मान
नेशन बिल्डर अवार्ड से किया सम्मानित
रोटरी क्लब चम्बल ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुरैना शहर के तीन शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से किया सम्मानित । रोटरी क्लब चम्बल द्वारा शहर के प्रशिद्ध शिक्षण संस्थान स्कूल ऑफ स्टडी के शिक्षक बिजेंद्र गुप्ता जी को सम्मानित किया, स्कूल ऑफ स्टडी पिछले 20 बर्षो से शहर में शिक्षणरत संस्था है जिसमें से सैकड़ो बच्चो ने नवोदय एवं सैनिक स्कूल में प्रवेश लिया है, इसी क्रम में शहर में प्रख्यात समाजसेवी जो कि ट्री मैन के नाम से भी जाने जाते है, उनकी शिक्षण संस्थान एस इंग्लिश क्लासेस के नाम से कार्यरत है, ऐसे शिक्षक संदीप शर्मा जी को भी सम्मानित किया, इसी क्रम में शासकीय शिक्षक के रूप पिछले कई बर्षो से प्राथमिक जीडी जैन स्कूल शिक्षक रमेश चंद्र जैन जी का सम्मान किया । शिक्षकों ने सम्मान करते समय रोटरी क्लब चम्बल के समक्ष अपने शिक्षण अनुभव साझा किए, उन्होंने बताया कि शिक्षण कार्य मे विद्यार्थी एक अवोध पौधे के रूप में शिक्षक के पास आता है, जिसे शिक्षक प्यार अपनेपन और शिक्षा देकर सींचता है, आज के दौर में जहां गुरुओं को शिष्य भूलने लगे है, वही आप सामाजिक संस्था के रूप आज भी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मान करना नही भूलते, सम्मान के समय सभी शिक्षक गण भावुक हो गए, रोटरी क्लब चम्बल की ओर कृतज्ञता और धन्यवाद भी ज्ञापित किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब चम्बल की ओर से रोटरी डिस्ट्रिस्ट 3053 के सह प्रांतपाल आनंद गुप्ता, रोटरी क्लब चंबल के अध्यक्ष आकाश चांदिल, सचिव अभय परमार, कोषाध्यक्ष लकी बंसल, रोहित बंसल, विकास अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे ।