जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत निरामयम दिवस मनाया
जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत निरामयम दिवस मनाया
आयुष्मान योजना वर्ष 2018 में शुरू हुई थी। पिछले 5 वर्षों में आयुष्मान योजना में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। आयुष्मान कार्डधारक को एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक का उपचार आयुष्मान से संबद्ध अस्पतालों में करवाने की पात्रता होती है। यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित आयुष्मान भारत निरामयम दिवस पर कही। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक श्री रविन्द्र प्रजापति, डिप्टी मीडिया ऑफिसर श्रीमती रामलली माहौर, बसंती बाजोरिया, बी.ई.ई शिवकुमारी निम, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत श्री जबरन सिंह तोमर, वार्ड इंचार्ज, नर्सिंग ऑफिसर सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि हितग्राही आयुष्मान कार्ड की ई-केवायसी कराएं, जिन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। इसके साथ ही नागरिकों की आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा आई.डी.) भी बनाई जायेगी।
सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र, ग्राम रोजगार सहायक एवं अस्पताल में भर्ती होने पर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इस योजना के तहत 1 वर्ष में 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार किया जाता है। डॉ. तोमर ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 18002332085 और 14555 पर कॉल करके अधिक जानकारी ली जा सकती है।