जन अभियान परिषद के लोगों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया

जन अभियान परिषद के लोगों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया

मुरैना 13 सितम्बर 2023/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानपुर पृथ्वी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मानपुर पृथ्वी में किया गया। कार्यक्रम में सीएमसीएलडीपी की छात्रा अंजली दुबे, अनन्या सिकरवार,समिति के सचिव श्री अल्केश राठौर, शिवानी, स्नेहा शर्मा, सरिता राठौर उपस्थित थीं।

समिति के सचिव ने कहा कि हमें हर एक चुनाव में मतदान करना चाहिए, मतदान करना हमारा अधिकार है।उन्होंने कहा कि न जाती पर न धर्म पर वोट देना कर्म पर। खुद जागरूक बने, दूसरों को भी जागरूक करें, देश निर्माण में अपना मतदान जरूर करें।मतदाता जागरूकता अभियान पर गीत गाकर अंजलि ने मतदान के महत्व को सभी महिलाओं, पुरुषों को समझाया।

क्र. 142

ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी कैलारस को कारण बताओ नोटिस

मुरैना 13 सितम्बर 2023/हलचल न्यूज पेपर के संवाददाता श्री सतेन्द्र सिकरवार ने बताया कि ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी कैलारस डॉ.केपी गुप्ता की लापरवाही से लगातार गायों की जान जा रही है। उन्होेंने बताया कि ग्रामीण अंचल में गाय तड़प-तड़पकर मर रहीं है, पशुपालक बार-बार फोन डॉक्टर को लगाते है, किन्तु ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारीडॉ. गुप्ताफोन नहीं उठाते है।

इससे यह प्रतीत होता है, कि शासकीय कार्य में डॉ. गुप्ता का कतई ध्यान नहीं है। क्यों न डॉ. गुप्ता के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. आर.पी.एस. भदौरिया ने प्रथम दृष्या दोषी पाये जाने पर डॉ. गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जबाव तीन दिवस में प्रस्तुत न करने परएक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button