ग्राम कुल्हाडा एवं महूखेडा में किसी भी पशु की मृत्यु गलघोटू (एच.एस.) से नहीं हुई
ग्राम कुल्हाडा एवं महूखेडा में किसी भी पशु की मृत्यु गलघोटू (एच.एस.) से नहीं हुई
मुरैना 12 सितम्बर 2023/पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक ने बताया है कि 11 सितम्बर 2023 को ग्राम पंचायत जखोना के कुल्हाडा एवं महूखेडा में पशुपालन विभाग की टीम द्वारा गलघोटू बीमारी का टीकाकरण किया गया है। किसी भी पशु की मृत्यु गलघोटू (एच.एस.) से नहीं हुई है। बीमार पशुओं का उपचार भी कर दिया गया है।