(खुशियों की दास्ताँ) लाड़ली बहना योजना की राशि मिलने पर श्रीमती रेशमा मिर्जा के परिवार की आर्थिक स्थिति में हुआ बदलाव
(खुशियों की दास्ताँ) लाड़ली बहना योजना की राशि मिलने पर श्रीमती रेशमा मिर्जा के परिवार की आर्थिक स्थिति में हुआ बदलाव
मुरैना 12 सितम्बर 2023/मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को मिल रही एक-एक हजार रूपये की राशि से परिवार के खर्चे में काफी सहयोग मिल रहा है और अब खुशी इस बात की भी है, कि हमारे भैया ने 1 हजार 250 रूपये कर दिये है। पिछले माह हमें ढ़ाई सौ रूपये रक्षाबंधन मनाने के लिये भैया ने भेजे थे।
नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 34 तुलसी कॉलोनी निवासी श्रीमती रेशमा मिर्जा ने बताया कि हमारे प्यारे भैया श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम बहनों की चिन्ता कर लाड़ली बहना योजना शुरू की। इस योजना के तहत प्रत्येक माह की 10 तारीख को हमारे बैंक खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि जमा हो रही है और अब अक्टूबर माह से 1 हजार 250 रूपये की राशि मिलेगी। इस राशि से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आने के साथ-साथ परिवार की जरूरत की वस्तुयें खरीदने में भी आसानी हो रही है। श्रीमती मिर्जा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 1 हजार रूपये की राशि बढ़ाकर 3 हजार रूपये करने की घोषणा की है,जिससे अब परिवार का संचालन बहुत आसान हो जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति हम सब बहनें बहुत आभारी है।
डी.डी.शाक्यवार