’’आओ चले अपने बूथ पर’’ ग्राम पंचायत खेड़ा-मेवदा में स्वीप सखी द्वारामतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों का किया आयोजन
मुरैना 01 नवम्बर 2023/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल डॉ. इच्छित गढ़पाले के निर्देशानुसार में जिले में स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही है।
इसी क्रम में जनपद पंचायत मुरैना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महावीर जाटव के मार्गदर्शन में जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर निगरानी में ग्राम पंचायत खेड़ामेवदा मेंस्वीप सखी द्वारामतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बैनर लगाकर मतदाता जागरूकता, रंगोली निर्माण, नारे, निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विकासखण्ड प्रबंधक मुरैना श्री अमित राजपूत, श्रीमति गायत्री सहित गांव की महिला मतदाता मौजूद थे।