आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुरैना 15 सितम्बर 2023/पहाड़गढ़ ब्लॉक में घाडोर एच.डब्ल्यू.सी केअन्तर्गत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान दोनों विभागों के संयुक्त सूचकांकों पर चर्चा की गई। गर्भवती पंजीयन, एचआरपी, टीकाकरण एवं कुपोषित बच्चों के आंकड़ों का मिलान किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुभा माहेश्वरी ने समस्त कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये। डाटा एकीकरण के दौरान गर्भवती पंजीयन में अन्तर आने पर महिला बाल विकास सुपरवाइजर कुसुम यादव ने कार्यकर्ताओं को अपने रजिस्टर अपडेट करते हुए एमपीआर अपडेट करवाया। बैठक के दौरान एच.डब्ल्यू.सीपर अनुपस्थित दवाओं के बारे में एमपीएस मोहन गौड़ से कहा कि सप्लाई सुनिश्चित करवायें, जिससे हितग्राहियों को समुचित लाभ प्रदान किया जा सके। बैठक में अंतरा फाउंडेशन से वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी नवनीत श्रीवास्तव, डॉ. रूपिका, समस्त आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।