सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

जयपुर, 24 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर जिले के नगर पालिका बहादुरपुर के गाव भजेड़ा में सामुदायिक भवन की बाउंड्री वॉल एवं सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
श्री जूली ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समग्र विकास को साकार करते हुए प्रदेश की जनता को लाभांवित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण में बडी संख्या में विकास के कार्य करवाए गए है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के विस्तार के साथ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को किया सम्मानित—
श्री जूली ने अलवर शहर के होटल स्वरूप विलास में अखिल भारतीय कोली समाज अलवर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत कर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं समाज को एक नई दिशा देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को सशक्त एवं मजबूत करने में ऐसे व्यक्तियों की भूमिका सदैव अनुकरणीय होती है। सामाजिक उन्नति एवं समाज को नई दिशा देने में कार्य रहे लोगों को हमें बढावा देने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोग सामाजिक विकास में आगे आकर अपना योगदान दे सके। ऐसे लोगों के लिए इस तरह के कार्यक्रम निश्चित तौर पर प्रगति का नया मार्ग प्रशस्त करेंगे।
इस अवसर पर जिला बीसूका उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, सहित प्रबुद्धजन एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
————————
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण —
 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले के गांव कारौली एवं गांव झाडोली में भारत रत्न डॉ. भीमराव  अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
श्री जूली ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर को लोकतांत्रिक व्यवस्था का दर्पण बताते हुए कहा कि उनके बताये मार्ग का अनुसरण करने से सामाजिक समरसता के साथ राष्ट्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा का महत्व समझकर शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो का मूल मंत्रा प्रदान किया था। बाबा साहेब ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान हमें प्रदान किया। साथ ही आमजन में शिक्षा की अलख जगाकर देश के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई है। बाबा साहेब के जीवन चरित्रा एवं उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारण करना चाहिए तथा देश के विकास में अपना सहयोग देना चाहिए। इसके उपरांत श्री जूली ने गांव झाडोली में एससी/एसटी आंदोलन के दौरान बलिदान देने वाले पवन जाटव की प्रतिमा का अनावरण कर कहा कि यह प्रतिमा समाज को एकजुटता का सन्देश देता रहेगी।
इस अवसर पर तिजारा-खैरथल जिला कलक्टर श्री ओमप्रकाश बैरवा सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button