सभी नगरीय निकाय, जनपद सम्पत्ति विरूपण के लिये दल गठित करें – जिला सीईओ
सभी नगरीय निकाय, जनपद सम्पत्ति विरूपण के लिये दल गठित करें - जिला सीईओ
मुरैना 29 सितम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये सभी नगरीय निकाय, जनपद अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत सम्पत्ति विरूपण के दल गठित करें। ताकि आचार संहिता लगने के तुरंत बाद पोस्टर, बैनर को तत्काल हटाया जाये और बॉल पेटिंग को तत्काल पुतवाया जाये। यह निर्देश जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने जिला पंचायत के सभागार में संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान,डीआईओ एनआईसी, परियोजना अधिकारी श्री तिलक सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी सहित समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद सीईओ के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा कि आचार संहिता लगते ही 2 घंटे के अंदर सम्पत्ति विरूपण की जानकारी चुनाव आयोग को निर्धारित प्रपत्र पर भेजी जाती है। आयोग आचार संहिता लगते ही छोटी-मोटी गलतियों को भी गंभीरता से लेता है, किसी भी नगरीय निकाय, जनपद के अन्तर्गत कहीं भी पोस्टर, बैनर, पेम्पलेट या दीवार पर बॉल पेटिंग लिखे हुये की फोटो खींचकर किसी ने आयोग को भेज दी तो चुनाव आयोग के नियमों के तहत संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगते ही शिकायत शिकबा का दौर शुरू हो जाता है, शिकायतों से बचने के लिये सम्पत्ति विरूपण के प्रकरणों को गंभीरता से लें। कहीं भी सम्पत्ति विरूपण का उल्लंघन नहीं होना चाहिये। सभी नगरीय निकाय, जनपद सीईओ अगले दिन सम्पत्ति विरूपण के दल गठित कर नाम, पद, मोबाइल नंबर सहित जानकारी भेजें।