सघन अभियान चलाकर वाहनों से रेडियम, नंबर प्लेट एवं हुटर हटवाये गये
सघन अभियान चलाकर वाहनों से रेडियम, नंबर प्लेट एवं हुटर हटवाये गये
चैकिंग अभियान में 87 वाहनों से 19 हजार 600 रूपये वसूले और नियम विरूद्ध संचालित दो वाहनों का किया जब्त
मुरैना 04 अक्टूबर 2023/आगामी विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये जिले में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की उपस्थिति में संचालित अवैध वाहनों पर सघन अभियान के दौरान रेडियम, नंबर प्लेट एवं हुटर हटवाये गये। सघन चैकिंग अभियान में 87 वाहनों से 19 हजार 600 रूपये वसूले और नियम विरूद्ध संचालित करने वाले दो वाहनों का जब्त किया। यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार और यातायात प्रभारी श्री रोहित सिंह यादव की उपस्थिति में की गई।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने बताया कि मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही के लिये चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अंबाह, पोरसा रोड़ पर शासकीय, अशासकीय संस्थाओं में गैर अनुबंधित वाहनों पर मध्यप्रदेश शासन, भारत सरकार या अन्य रेडियम युक्त लेखन, हूटर, नंबर प्लेट की जांच की गई।जांच के दौरान कुल 89 वाहन चैक किए।जिसमें 2 वाहन नियम विरुद्ध संचालित पाये जाने पर उन्हे जब्त कर थाना यातायात में सुरक्षा हेतु रखवाये गए। 26 पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान परिवहन उपनिरीक्षक श्री शंकर पचौरी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर,कौशलेंद्र, राजकमल, राघवेन्द्र,केशव यादव उपस्थित थे। कुल चालानी कार्यवाई से 19 हजार 600 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।