(विधानसभा निर्वाचन 2023) चुनाव में सेक्टर अधिकारी राजस्व व पुलिस महत्वपूर्ण कड़ी – कलेक्टर
कार्रवाई करने में कोताई न बरतें
मुरैना 07 नवम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि स्वीप की गतिविधियां उन क्षेत्रों में संचालित की जायें, जिन क्षेत्रों में वर्ष 2018 एवं 2019 में मतदान का प्रतिशत कम रहा। उन क्षेत्रों में 2023 के चुनाव में स्वीप की गतिविधियां संचालित की जायें, ताकि उन मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान हो सके। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव में सेक्टर अधिकारी राजस्व व पुलिस महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिये नियमित भ्रमण करें, 10 नवम्बर तक वाहन उपलब्ध करा दिये जायेंगे। कार्रवाई करने में कोताई न बरतें। ये निर्देश उन्होंने मंगलवार को नोडल अधिकारियों को चुनाव संबंधी बैठक में कलेक्ट्रेट सभागार में दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान सहित समस्त जिला अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीईओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अस्थाना ने रिटर्निंग ऑफीसरों को निर्देश दिये कि फेसिलिटेशन सेन्टर पॉलीटेक्निक कॉलेज के अलावा सबलगढ़, जौरा, अम्बाह में भी खोला जाये। कई कर्मचारी ऐसे है, जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी है, वे कर्मचारी सबलगढ़ से पॉलीटेक्निक कॉलेज नहीं आ सकते। चुनाव कार्य में व्यस्त होने से उन्हें मतदान करने का मौका न मिले, तो वे पहले ही फेसिलिटेशन सेन्टर पर मतदान कर सकते है। कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि के समय एसएसटी टीमों का निरीक्षण करें। अवैध सामग्री किसी भी सूरत में निकलना नहीं चाहिये, इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों में भी सामग्री वितरण न हो, इसके लिये शिक्षा विभाग, एमपीईबी, पीएचई, महिला बाल विकास विभाग अपने संज्ञान में ले। उन्होंने कहा किएसएसटी चैक पॉइंट पर पुलिस बल नहीं पाया जा रहा है, आरओ यह सुनिश्चित करें। भ्रमण की रिपोर्ट भी मुझे प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि घर-घर पॉलिंग पार्टियांे को दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के घर मतदान करने के लिये वाहन दिये जा रहे है, उन वाहनों को बाद में सेक्टर ऑफीसर उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को वाहन मिलने के बाद प्रतिदिन मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें, वहां की गतिविधियांे को कैद करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्र पर कोई कमियां है, तो उन्हें भी पूर्ण करा लें। मॉकपोल के बाद सीआरसी मशीन, बेवकास्टिंग, कैमरा, बलवाकिट आदि के बारे में विस्तार से अधिकारियों को निर्देश दिये।