विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी
मुरैना 20 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान समाप्ति के बाद सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अम्बाह विधानसभा की सभी 1706 ईव्हीएम पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में थ्री लेयर में जमा की जा चुकी है। मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः प्रारंभ होगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के लिये रूम नम्बर 118, दिमनी के लिये 119, मुरैना के लिये 120, सुमावली के लिये 108, जौरा के लिये 123 और सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये रूम नंबर 124 मतगणना कक्ष चिन्हित किये है। ईव्हीएम पूर्ण सुरक्षा के साथ पॉलीटेक्निक कॉलेज में रखीं गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि पॉलीटेक्निक में गणना के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को मतगणना के दिन पालन किया जायेगा। सुरक्षा के लिये गणना के दिन गणना कर्मियों के लिये प्रवेश द्वार अलग से रहेगा, जबकि गणना एजेन्टों के लिये प्रवेश द्वार अलग से निर्धारित किया जायेगा।