लेबर कॉलौनी राम बारात के संयोजक बने विवेक अग्रवाल
लेबर कॉलौनी राम बारात के संयोजक बने विवेक अग्रवाल
फिरोजाबाद। पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी पर श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से विवेक अग्रवाल पूर्व राज्य मंत्री को लेबर कॉलोनी श्रीराम बारात शोभायात्रा का संयोजक मनोनीत किया गया।
लेबर कॉलौनी रामबरात के संयोजक विवेक अग्रवाल ने बताया कि लेबर कॉलौनी की राम बारात 12 अक्टूबर को चंद्रवार गेट से शाम 6 बजे निकाली जायेगी। जो कि अग्रवाल धर्मशाला, छपेटी, कोटला मोहल्ला, रेलवे पुल से होती हुई लेबर कॉलोनी स्थित जनकपुरी पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। राम बारात में दो दर्जन झांकी, भगवान राम, लक्ष्मण, विश्वामित्र का एक डोला एवं दूसरा डोला भरत, शत्रुघ्न, दशरथ और वशिष्ठ मुनि का होगा। बैठक में रमेश आनंद गिरि, पंकज भारद्वाज, धर्मेंद्र शर्मा, मुकेश शुक्ला, कौशल किशोर, विकास बाजपेई, नरेश चौहान, प्रशांत शर्मा, मनोज सिंह, अनिल यादव, श्यामू पांडे, मधुरिमा विशिष्ट आदि मौजूद रहे।