राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन 5 सितंबर को मुरैना आयेंगे
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन 5 सितंबर को मुरैना आयेंगे
मुरैना 4 सितंबर 2023/राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (केन्द्रीय राज्य मंत्री दर्जा) के अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन 4 सितंबर को सांय 6 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 7 बजे मुरैना आयेंगे। रात्रि विश्राम करेंगे। श्री एम वेंकटेशन 5 सितंबर को डीसी, एसपी के साथ साक्षी फैक्ट्री के सेफ्टी टेंक में 5 सफाई कर्मचरियों की हुई मृत्यु स्थल का निरीक्षण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मौत जहरीली गैस फैक्ट्री में टेंक की सफाई के दौरान हो गई थी। संबंधित अधिकारी और मकान मालिक उनके साथ उपस्थित रहेंगे। मृतक के कानूनी उत्तराधिकारियों को मुआवजा राशि प्रदान करने की रिट याचिका में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय और एम एस अधिनियम 2013 के अनुसार मुरैना जिले के नगर निगम आयुक्त सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों और व्यक्तिगत सफाई कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ 1 बजे बैठक लेंगे। सभी आउटसोर्स, ठेकेदारों की एजेंसी का संचालक अनिवार्य रूप से स्वयं का होगा। ईएस सहित बैठक में उपस्थित सफाई कर्मचारियों का ईपीएफ विवरण एजेंसी के मालिक और संचालक के रूप में जो सरकार शौचालय, बायो, टॉयलेटस का रखरखाव कर रही है। शौचालय एमआरएफ केन्द्र ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और सीवर रखरखाव एजेंसियों को संपूर्ण विवरण सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है। अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन सांय 5 बजे मुरैना से भिंड जिले के लिये प्रस्थान करेंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर सीवी प्रसाद ने एसडीएम मुरैना तहसीलदार बानमौर, लोकनिर्माण आयुक्त नगरनिगम महाप्रबंधक उद्योग और पुलिस को आवश्यक व्यवस्थायें करने हेतु जिम्मेदारी दी है।