राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन
मुरैना 12 अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री राजेश कुमार कौल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये हैं। कमेटी में रिटर्निंग ऑफिसर तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल श्री आशीष सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप निदेशक सीबीसी भोपाल श्री शारिक नूर, उप संचालक जनसम्पर्क भोपाल श्री सुनील वर्मा सदस्य रहेंगे। उक्त समिति द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों, संगठनों, व्यक्तियों के समूहों एवं संघों द्वारा दिए गए आवेदनों के आधार पर विज्ञापन के पूर्व प्रमाणीकरण का कार्य किया जायेगा।