राजस्व मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

राजस्व मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

जयपुर, 08 सितंबर। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले में मांडल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत थाणा एवं नारेली मे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया।
इस दौरान राजस्व मंत्री ने बताया कि वर्ष 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार महत्वाकांक्षी ‘राजस्थान मिशन-2030‘ पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रदेश की प्रगति को 10 गुना गति देने में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार लोगों से उनके सपनों के राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव ले रही है। इन्हीं के आधार पर राजस्थान का ‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट‘ तैयार कर जारी किया जाएगा। उन्होंने आमजन से सुझाव देने की बात कही। राजस्व मंत्री ने ग्रामीण ओलंपिक तथा शहरी ओलंपिक आयोजन संबंधी बात बताकर युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया।
श्री जाट ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत सरंचना विकास, सोलर ऊर्जा सहित हर क्षेत्र में हम काफी आगे बढ़ गए हैं।
इस दौरान भीम विधायक श्री सुदर्शन सिंह रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, आमजन, खिलाड़ी तथा छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button