मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति बूंदी एवं जोधपुर में होगा पैनोरमा का निर्माण – प्रत्येक पैनोरमा के लिए 4-4 करोड़ रुपए स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति बूंदी एवं जोधपुर में होगा पैनोरमा का निर्माण - प्रत्येक पैनोरमा के लिए 4-4 करोड़ रुपए स्वीकृत

जयपुर, 8 सितम्बर। राज्य सरकार महापुरूषों के जीवन और उनके आदर्शों से नई पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए विभिन्न निर्णय ले रही है। इस क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बूंदी जिले में राजा बूंदा मीणा पैनोरमा तथा जोधपुर जिले में महर्षि नवल पैनोरमा के निर्माण हेतु 4-4 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। उक्त कार्य पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटन विकास कोष से करवाये जाएंगे।
राजा बूंदा मीणा ने बूंदी की स्थापना की थी। इनके पैनोरमा के निर्माण हेतु बूंदी के ग्राम बंदी में 12100 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है। महर्षि नवल ने दलितों के उत्थान और निचली जाति के लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनके पैनोरमा के निर्माण के लिए जोधपुर के ग्राम केरू में 3200 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है।
इन पैनोरमा में राजा बूंदा मीणा तथा महर्षि नवल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रदर्शित किया जाएगा। इससे नई पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर मिल सकेगा।

100 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button