महापौर ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
महापौर ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत महापौर द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के संग शहर के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महापौर ने कैला देवी मंदिर, आर्य नगर, पसीना वाले हनुमान मंदिर आदि क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों विशेष सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके बाद महापौर ने सोफीपुर स्थित निर्माणाधीन एनआरएफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया। वहीं सोफीपुर के समीण गणेश विर्सजन हेतु बने कुंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महापौर ने कहा कि गणेश विसर्जन से पूर्व कुंड में स्वच्छ जल भरने के साथ ही विशेष सफाई रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता मनीष कुमार सिंह, जलमहाप्रबंधक रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियंता जल तारकेश्वर पांडेय, सहायक अभियन्ता निर्माण रमाशंकर राम, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव आदि मौजूद रहे।