मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
स्थापना दिवस के अवसर परस्कूली छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुति
मुरैना 01 नवम्बर 2023/मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवम्बर को प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में नवीन कलेक्ट्रेट में मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् कला पथक के दलों ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक, महिला बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय, खनिज अधिकारी श्री एसके निर्मल सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश विकास के पथ पर है। जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी-अपनी मेहती भूमिकाओं का निर्वहन कर रहें है।उन्होंने कहा कि आज दिन मध्यप्रदेश वासियों के लिये गौरव का दिन है। इस समय विधानसभा निर्वाचन का कार्य चल रहा है। सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ चुनाव कार्य में मिले दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। कलेक्टर ने कहा कि हम सब अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन के अभिन्न अंग है, इसलिये चुनाव कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करायें।
स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना की छात्राओं ने ’’सोने जैसी माटी-चंदन जैसा रूप है, की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 की छात्राओं ने ’’छुन-छुन बाजे घूंगुरू’’ की प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। जिसमें ’’हम जियेंगे मरेंगे-वतन के लिये’’ गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने किया।