मतदाता सूची में दावे-आपत्तियां शीघ्र पूर्ण करें – प्रेक्षक डॉ. ई. रमेश कुमार

मतदाता सूची में दावे-आपत्तियां शीघ्र पूर्ण करें - प्रेक्षक डॉ. ई. रमेश कुमार

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को

अभी तक 1483697 मतदाता

मुरैना 27 सितम्बर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्यक्रम जिले में चल रहा है। जिसका अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा। इस संबंध में प्रेक्षक डॉ. ई. रमेश कुमार ने मुरैना कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद, सबलगढ़ के रिटर्निंग ऑफीसर श्री वीरेन्द्र कटारे, जौरा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री प्रदीप तोमर, सुमावली के रिटर्निंग ऑफीसर श्री शुभम शर्मा, मुरैना के रिटर्निंग ऑफीसर श्री बीएस कुशवाह, दिमनी की रिटर्निंग ऑफीसर सुश्री मेघा तिवारी और अम्बाह के रिटर्निंग ऑफीसर श्री अरविन्द माहौर, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5-5 बीएलओ उपस्थित थे।

प्रेक्षक डॉ. ई. रमेश कुमार ने बताया कि मुरैना जिले में आज की स्थिति में 6 विधानसभा क्षेत्रों में 14 लाख 83 हजार 797 मतदाताओं के नाम सूची में है। इस संख्या में अभी और सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा फार्म नंबर 6,7 एवं 8 प्राप्त कर पोर्टल पर दर्ज किये गये। इसके बाद दावे-आपत्तियां भी प्राप्त हुईं है। जिनमें 86.44 प्रतिशत सही कर दिये गये है। सबलगढ़ ने 96.95 प्रतिशत, जौरा ने 91.3, सुमावली ने 51.06, मुरैना ने 86.52, दिमनी ने 86.71 और अम्बाह ने 85.93 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश रिटर्निंग ऑफीसरों को दिये।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का 4 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जाना है, जिसमें आज तक जेण्डर रेश्यो 855 है। जबकि इपिक रेश्यो 61.72 प्रतिशत है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कुल जनसंख्या 24 लाख 4 हजार 67 परइपिक रेश्यो 64 प्रतिशत होना चाहिये।

डॉ. ई. रमेश कुमार ने बताया कि जेण्डर रेश्यो सबलगढ़ में 876, जौरा में 862, सुमावली में 830, मुरैना में 846, दिमनी में 845 और अम्बाह 877 है। इसी प्रकार इपिक रेश्यो सबलगढ़ में 62.07, जौरा में 61.089, सुमावली में 63.26, मुरैना में 61.80, दिमनी में 60.40 और अम्बाह में 60.74 पाया गया है। उन्होंने दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अधिकारियों से चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button