मतगणना के लिये कर्मचारियों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ
मुरैना 02 दिसम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जायेगी। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना और संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिये नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में कर्मचारियों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन में संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री सुनील त्यागी, लोकसेवा प्रबंधक श्री अनूप शर्मा, ई-गर्वेनेंस मैनेजर श्री मनीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। यह रेण्डमाइजेशन एनआईसी कक्ष मुरैना में सम्पन्न हुआ।