मतगणना का प्रशिक्षण 25 नवम्बर को
प्रशिक्षण में समस्त आरओ रहेंगे उपस्थित
मुरैना 24 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को की जाना है। प्रशिक्षण में समस्त रिटर्निंग ऑफीसर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
मतगणना के नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने बताया कि मतगणना के लिये प्रशिक्षण 25 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना के कक्षों में आयोजित कराया जायेगा। प्रशिक्षण कम से कम 614 कर्मचारियों को दिया जाना है। जिसमें माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबलें लगाई जायेगी।
डॉ. इच्छित गढ़पाले ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गिनती प्रातः 8 बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज में की जायेगी, जिसके लिये कक्ष आरक्षित कर दिये गये है। बैलेट पेपर के लिये टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक काउंटिंग सुपरवाइजर और दो काउंटिग सहायक लगाये जायेंगे।