भूतपूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन4 अक्टूबर को
भूतपूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन4 अक्टूबर को
मुरैना 29 सितम्बर 2023/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुरैना विंगकमांडर श्री अक्षय सुरंगलीकर ने मुरैना और श्योपुर के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं को सूचित किया है, कि भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं की रैली का आयोजन हरिविलास पैलेस एवं मैरिज होम सिद्धनगर कॉलोनी मुरैना में 04 अक्टूबर 2023 प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जायेगा।
श्री अक्षय सुरंगलीकर ने बताया कि आने, जाने के लिए वाहन की व्यवस्था है। उन्होंने अनुरोध किया है कि रैली में ज्यादा से ज्यादा वाहनों की व्यवस्था है। रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी का लाभ उठायें।
Although the decreased radiosensitivity of tamoxifen resistant breast cancer cells has been observed before 5, 6, and we have previously identified mechanisms that play a role in both tamoxifen resistance and radioresistance 3, 4, this is the first nontargeted approach to find common features of resistance in these two types of treatment resistance in breast cancer buy lasix uk In 2006, Agouridas et al