भरतपुर : डॉ. सुभाष गर्ग ने किया जनसम्पर्क
भरतपुर। भरतपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार डॉ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को ग्राम पंचायत हथैनी के सभी गांवों व शहर के तीन वार्डों में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से विकास के नाम उन्हें मत देकर विजयी बनाने का आव्हान किया। जहां मतदाताओं ने उनका भव्य स्वागत व सत्कार किया तथा विश्वास दिलाया कि इस बार पुन: रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजेंगे ताकि भरतपुर का और अधिक विकास हो सके। डॉ. गर्ग ने बुधवार को हथैनी गांव में जनसम्पर्क किया जहां ग्रामीणों ने उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी के नेतृत्व में चांदी का मुकुट पहनाकर व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी, रमेश जाटव, इन्दर जाटव, हरगुन जाटव, संतोष, विक्रम आलू वाले, ओमसिंह, ओमप्रकाश बैंक वाले, निहाल सिंह सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे। इसी प्रकार नगला हथैनी व नौगाया गांवों में भी जनसम्पर्क के दौरान डॉ. गर्ग का ग्रामीणों ने जगह जगह स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि वे रिकॉर्ड मतों से विजयी बनायेगे।