बोर्ड परीक्षाओं के लिए 32 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित सुझाव एवं दावे-आपत्तियां आमंत्रित
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सैकेण्डरी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला चयन समिति द्वारा प्रस्तावित 32 परीक्षा केन्द्रों का अनुमोदन किया गया है। प्रस्तावित सूची पर पालक, शिक्षक एवं छात्रो के सुझाव तथा दावे-आपत्तियां आमंत्रित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में सम्मिलित शालाओं की सूची केन्द्रवार कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर, बीईओ कार्यालय श्योपुर, कराहल, विजयपुर तथा एसडीएम कार्यालय श्योपुर, विजयपुर, कराहल के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उक्त परीक्षा केन्द्रों के संबंध में सुझाव एवं दावे-आपत्तियां तीन दिवस के भीतर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर पर उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले दावे-आपत्तियों पर विचार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नियमित विद्यार्थियों के लिए 30 तथा स्वध्यायी छात्रों के लिए दो परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किये गये है।
नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रो में शासकीय गर्ल्स हायर सैकेण्डरी स्कूल श्योपुर, शासकीय हजारेश्वर हायर सैकेण्डरी स्कूल श्योपुर, सरस्वती विद्या मंदिर श्योपुर, अशासकीय अल्फा इंग्लिश हाई स्कूल श्योपुर, शासकीय आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर हाई स्कूल ढेगदा, शासकीय मिडिल स्कूल सोईकलां, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल ढोढर, अशासकीय जगदम्बा हायर सैकेण्डरी स्कूल ढोढर, शासकीय मिडिल स्कूल प्रेमसर, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल मानपुर, शासकीय हाई स्कूल जैनी, शासकीय मिडिल स्कूल दांतरदा कला, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल बडौदा, अशासकीय राजीव गांधी हायर सैकेण्डरी स्कूल बडौदा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सैकेण्डरी स्कूल कराहल, शासकीय मॉडल हायर सैकेण्डरी स्कूल कराहल, शासकीय मिडिल स्कूल बरगवा, शासकीय मिडिल स्कूल सेंसईपुरा, शासकीय मिडिल स्कूल पहेला, शासकीय मिडिल स्कूल आवदा, अशासकीय कैरियर फाउंडेशन एकेडमी विजयपुर, शासकीय गर्ल्स हायर सैकेण्डरी स्कूल विजयपुर, शासकीय मिडिल स्कूल श्यामपुर, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल वीरपुर, शासकीय मिडिल स्कूल वीरपुर, शासकीय गर्ल्स मिडिल स्कूल वीरपुर, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल गसवानी, शासकीय मिडिल स्कूल गसवानी, शासकीय मिडिल स्कूल अगरा, शासकीय मिडिल स्कूल इकलौद शामिल है। स्वध्यायी विद्यार्थियों के लिए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों में शासकीय उत्कृष्ट हायर सैकेण्डरी स्कूल श्योपुर एवं शासकीय उत्कृष्ट हायर सैकेण्डरी स्कूल विजयपुर शामिल है।
इसके अलावा 05 परीक्षा केन्द्र रिजर्व में रखे गये है, जिनमें अशासकीय माधवराव सिंधिया कान्वेट हायर सैकेण्डरी स्कूल, शासकीय रेजींडेंट हायर सैकेण्डरी स्कूल ढेगदा, शासकीय गर्ल्स हाई स्कूल कराहल, शासकीय जीनियस एकेडमी विजयपुर, अशासकीय गणेश पब्लिक स्कूल विजयपुर शामिल है।