बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-प्रथम का लोकार्पण 1100 कॉलोनियों तक जल्दी पहुंचेगा बीसलपुर का पानी

बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-प्रथम का लोकार्पण 1100 कॉलोनियों तक जल्दी पहुंचेगा बीसलपुर का पानी

जयपुर, 19 सितम्बर। बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-प्रथम के तहत रंगोली गार्डन क्षेत्र पेयजल वितरण पार्ट का लोकार्पण मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में किया। डॉ. जोशी ने कृषि मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक श्री लालचंद कटारिया के साथ पंप हाउस से पानी चलाकर रंगोली गार्डन वितरण क्षेत्र की 53 कॉलोनियों को पेयजल आपूर्ति की शुरूआत भी की।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि परियोजना का प्रथम चरण दिसम्बर तक पूरा होने के साथ ही पृथ्वीराज नगर की 1100 कॉलोनियों को बीसलपुर का पानी मिलने लगेगा। 747 करोड़ रूपए की लागत के बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-द्वितीय में भी पृथ्वीराज नगर एवं आसपास की करीब 2200 कॉलोनियों में बीसलपुर का पानी पहुंचेगा।
परियोजना के फेज-प्रथम में तहत 563.93 करोड़ रूपए की लागत से बालावाला से लोहामंडी तक 44 किलोमीटर लम्बी टांसमिशन मेन लाइन, 51 किलोमीटर की राइजिंग मेन लाइन, करीब 970 किलोमीटर की डिस्ट्रीब्यूशन मेन लाइन और साथ ही, 9 स्वच्छ जलाशय मय पंप हाउस तथा 19 उच्च जलाशय के कार्य शामिल हैं।
डॉ. जोशी ने कहा कि पृथ्वीराज नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित योजनाओं को जलदाय विभाग द्वारा सरकार के इसी कार्यकाल में पूरा किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बीसलपुर का पानी आने से पृथ्वीराज नगर के लोगों की टैंकरों पर निर्भरता कम हो जाएगी और साथ ही यहां भूजल स्तर में भी सुधार होगा। उन्होंने इसका श्रेय कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया के क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए समर्पण को दिया। उन्होंने कहा कृषि मंत्री ने उनके क्षेत्र में 365 करोड़ रूपए की नई पेयजल योजनाओं की सूची दी है जिस पर संबंधित मुख्य अभियंता को आवश्यक दिशा- निर्देश दे दिए गए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने पृथ्वीराज नगर की जनता को बीसलपुर का पानी पिलाने का वादा पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने पेयजल योजना की स्वीकृति दी एवं जलदाय विभाग ने पूर्ण सहयोग करते हुए आखिर पृथ्वीराज नगर के लोगों तक बीसलपुर का पानी पहुंचा दिया। उन्होंने क्षेत्र की जनता को सड़क, पानी, बिजली एवं शिक्षा के क्षेत्र में मिली सौगातों को जिक्र किया।
मुख्य अभियंता (शहरी), पीएचईडी श्री के.डी. गुप्ता ने बताया कि परियोजना के  प्रथम चरण का 85 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें 15 उच्च जलाशय तथा 7 स्वच्छ जलाशय के साथ ही 95 फीसदी पाइप लाइन बिछाने का काम हो गया है।
कार्यक्रम में जमवारामगढ़ विधायक श्री गोपाल मीणा, झोटवाड़ा पंचायत समिति प्रधान श्री रामनारायण, जोबनेर प्रधान श्री शैतान सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधि तथा अधीक्षण अभियंता बीसलपुर प्रोजेक्ट श्री सतीश जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button