बाजरा खरीदी के 51 सेन्टरों पर पर्याप्त वारदाना उपलब्ध

मुरैना 02 दिसम्बर 2023/मुरैना जिले में 51 बाजरा खरीदी केन्द्र बनाये गये है। संभागीय समाचार पत्र में ’’उपार्जन केन्द्र पर बारदाना उपलब्ध न होनेके कारण बाजरा की खरीद नहीं’’ शीर्षक से खबर 2 दिसम्बर को प्रकाशित की गई थी।

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कियह खबर पूर्णतः असत्य है, क्योंकि 23 नवम्बर 2023 को एम.पी.स्टेट सिविल सप्लाईज कॉपो.लि. मुरैना द्वारा सभी 51 उपार्जन केन्द्रों परप्रति 10 गठान अर्थात 5000 जूट के बोरे प्रति केन्द्र प्रदाय किये गये हैं। वर्तमान में सभीउपार्जन केन्द्रों पर बारदाना उपलब्ध है। उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन प्रभारी, ऑपरेटर वसर्वेयर उपस्थित रहकर किसानों की फसल का परीक्षण कर रहे हैं।प्रकाशित खबर अम्बाह के कसमढ़ा उपार्जन केन्द्र से संबंधित है। उपार्जन केन्द्र पर अभी तक 14 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर अपनी बाजरा की फसलविक्रय के लिये स्लॉट बुक कराये गये हैं, जिनमें से सर्वेयर की रिपोर्ट अनुसार उपार्जन केन्द्र परमात्र 03 किसान अपना बाजरा का सेम्पल लेकर उपार्जन केन्द्र पर उपस्थित हुए हैं, जिनकेबाज़रा के सेम्पल सर्वेयर द्वारा चैक करने पर निर्धारित गुणवत्ता अनुसार नहींपाया जाकर अमानक स्तर का होने से उनका बाजरा समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाना संभवनहीं है।

उपार्जन केन्द्र प्राथमिक कृषि साख सह समिति कसमढा (ग्रेनवेयर हाउस) पर 5000 जूट के कट्टे बारदाना उपलब्ध है। निर्धारित मानक स्तर से कमतर फसल का उपार्जन नहीं किया जा सकताहै। किसानों द्वारा जो सेम्पल उपलब्ध कराये गये, उनका स्वंय अपने समक्ष सर्वेयर सेपरीक्षण कराया गया, वह मानक स्तर के नहीं पाये गये, जिस कारण उपार्जन नहीं किया गया। बारदाना न होने संबंधी जानकारी असत्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button